आजमगढ़। निजामाबाद तहसील अंतर्गत मधशिया ग्राम के ग्रामीणों ने अपने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सपना राय को मंगलवार को सम्मानित किया। अपने सम्मान से अभिभूत प्रधान सपना राय ने कहा कि गांव व ग्रामीणों को समस्याओं से निजात दिलाना ही मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मधशिया गांव अभी तक समस्याओं से जाल में था लेकिन हम अपने प्रयासों के जरिये गांव को जनपद ही नहीं बल्कि पूर्वांंचल में इसे खास पहचान दिलाना ही मेरा लक्ष्य है। बधाई देने वालों में हरिशंकर राय, गौरव राय, अंकुट चौबे, शशिकांत राय, आशीष राय, मो नौशाद, राजीव राय, अभिमन्यु राय, महेश यादव, अनिल राय छोटू, साधू यादव, चन्द्रकांत चौबे, अंकित चौबे, भृगुनाथ राय, सदाशिव राय आदि मौजूद रहे।