मुबारकपुर में अवैध ढंग से संचालित बूचड़खानों पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक से मिला विहिप का प्रतिनिधिमंडल

मुबारकपुर में अवैध ढंग से संचालित बूचड़खानों पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक से मिला विहिप का प्रतिनिधिमंडल कुछ दिन पहले एक मुस्लिम महिला अजमेरी खातून द्वारा गौकशी की शिकायत करने पर  उनके साथ चौकी इंचार्ज द्वारा अभद्रता की गई एवं बूचड़खाने में कटने को जा रहे पशुओं का वीडियो भी वायरल हो गया जिसके बाद विवाद छिड़ गया |
मंगलवार को गोरक्षा विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष मोहन उपाध्याय इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलने आज़मगढ़ पहुंचे और बताया कि पुलिस अधीक्षक से गौकशी और अवैध बूचड़खानों पर रोक लगाने के लिए गहन चर्चा हुई और उन्होंने दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है |
यदि एक सप्ताह के भीतर संतोषजनक कार्यवाही नही होती है तो विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग इस विषय को गंभीरता से शासन के समक्ष रखेगा और संगठन के निर्देशानुसार आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी |
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं मुबारकपुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता हरेंद्र सिंह,विहिप के जिला कार्याध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह पप्पू,भाजपा पिछड़ा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र मौर्या, विहिप जिला मंत्री गौरव रघुवंशी,जिला गोरक्षा प्रमुख अमित दुबे,उत्कर्ष,विवेक शर्मा,अरविंद मोदनवाल,सूरज निषाद,हिमांशु राज,गौतम बरनवाल,गजेंद्र सिंह,अजमेरी खातून,अब्दुल सत्तार इत्यादि उपस्थित रहे