अरविंद कुमार शर्मा अपने मंत्री पद के लालसा एवं लालच में प्रदेश के विकास में बांधा पहुंचा रहे हैं – शेखर सिंह पुष्कर

राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने जारी बयान में कहा कि कोरोना कॉल में कोरोना पीड़ितों को राहत दिलाने एवं उनकी जान बचाने तथा प्रदेश के रुकती हुई प्रगति, रफ्तार एवं युवा, बेरोजगारों की तरफ मुख्यमंत्री जी कुछ ध्यान दे पाते ,कर पाते,योजनाएं बनाते,योजनाओं को क्रियान्वित कराते ताजा राजनीतिक चक्रव्यू का सामना कर रहे हैं,लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से प्रत्यक्ष जुड़े हुए अरविंद कुमार शर्मा अपने मंत्री पद के लालसा एवं लालच में प्रदेश के राजनैतिक एवं नीतिगत व्यवस्था तथा विकास में बांधा पहुंचाते प्रतीत हो रहे हैं।मुख्यमंत्री जी को अपने उच्च पदस्थ पदाधिकारियों को श्री अरविंद शर्मा के नकारात्मक क्रियाकलापों से अवगत कराते हुए प्रदेश के युवा,बेरोजगारों के भविष्य के बारे में ठोस कदम तथा युवाओं एवं बेरोजगारों को रोजगार प्रदान कराने की ठोस व्यवस्था करनी चाहिए।श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में जब से श्री शर्मा की एंट्री हुई है ,तब से प्रदेश का विकास रुका हुआ है, मुख्यमंत्री जी का सारा दिमाग डैमेज कंट्रोल पर लगा हुआ है। मंच मुख्यमंत्री जी से मांग करता है कि युवाओं के हित में श्री अरविंद कुमार शर्मा के प्रकरण को किनारे रखते हुए प्रदेश के युवा,बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की व्यवस्था करें। जिससे प्रदेश का रुका हुआ विकास गतिमान हो सके।