आजमगढ़ |जनपद के कलाकारों ने झारखंड में आज़मगढ़ का लहराया परचम

ब्यूरो रिपोर्ट

आज़मगढ़ ज़िले के कलाकारों ने झारखंड में आज़मगढ़ का परचम फहराया मौका था  कला संगम गिरिडीह द्वारा आयोजीत अखिल भारतीय बहुभाषीय नाटक व नृत्य प्रतियोगिता का जिसमें दिल्ली, , पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा , झारखंड से कुल 20 दलों के 300 सौ कलाकारों ने प्रतिभाग किया । यह प्रतियोगिता 1 फरवरी से 3 फरवरी तक गिरीडीह के मोती सिनेमा हाल में आयोजित हुई। दल का नेतृत्व किया रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हुनर संस्थान आज़मगढ़  अख्तर अली द्वारा लिखित, सुनील दत्त विश्वकर्मा के निर्देशन में नाटक “” अज़ब मदारी-ग़ज़ब तमाशा “” ,नृत्य नाटिका “रामायण”, लोकनृत्यो की प्रस्तुतियां की । साथ मे गए ड्रीम डांस अकादमी के कलाकारों ने अभय सिंह के नृत्य निर्देशन में शिव तांडव को प्रस्तुत किया । जब पुरस्कारों की घोषणा हुई तो हुनर संस्थान ने पूरी प्रतियोगिता में  सर्वश्रेष्ठ नाटक का द्वितीय पुरस्कार अपने नाम किया। वही निर्देशन के लिए सुनील दत्त विश्वकर्मा को द्वितीय पुरस्कार मिला। ब्यक्तिगत वर्ग में सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता द्वितीय सावन प्रजापति, सर्वश्रेष्ठ खलनायक प्रथम करन सोनकर,सर्वश्रेष्ठ संगीत तृतीय अमरजीत , सनी, ज्ञानेश्वर , सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा तृतीय इंद्रजीत निषाद गोलू, सर्वश्रेष्ठ लोकनृत्य एकल प्रथम विकास सोनकर, समूह लोक नृत्य का अध्यक्षीय , रंग जुलूस का तृतीय  पुरस्कार जीता।साथ मे ड्रीम डांस अकादमी ने रंग जुलूस व उप शास्त्रीय नृत्य समूह का प्रथम ,एकल लोक नृत्य का सुप्रिया कुमारी ने तृतीय पुरस्कार जीता।  इस तीस सदस्यीय दल में गौरव मौर्य, शशि सोनकर, कमलेश सोनकर, आकाश, सावन प्रजापति, काजल सिंह, शिवांगी सिंह, करिश्मा, सिंह, खुशी सिंह , सुप्रिया कुमारी, नंदिनी,अमरजीत विश्वकर्मा, रवि चौरसिया, इंद्रजीत निषाद, विनय कुमार, अनु राय, रिया राय सहित सभी कलाकार शामिल थे। दल के इस सफल प्रदर्शन कर जनपद  वापसी पर डॉ डी. पी. राय,  डॉ पीयूष सिंह यादव,संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, अभिषेक जायसवाल दीनू, हेमंत श्रीवास्तव, रमाकांत वर्मा, अजेंद्र राय , मनीष रतन अग्रवाल, आशीष गोयल, नीरज अग्रवाल, राकेश कुमार,रूपेश अग्रवाल,  ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot