अवनीश अवस्थी
लखीमपुर ज़िले में ब्राडगेज रेल सेवा की तैयारियों के पूरे होते ही अधिकारियों का आवागमन शुरू हो गया है जिसमें अधिकारी का औचक निरीक्षण लगातार जारी है ।वहीं जहां लखीमपुर से मैलानी की ब्राडगेज रेल सेवा का कार्य पूरा होने पर रेल सेवा शुरू होने से लोगों में जहां काफी खुशी देखने को मिल रही है तो वहीं एक ओर लोगों में रेल सेवा बंद होने का गम़ भी देखने को मिल रहा है जिससे कहीं खुशी कहीं ग़म का महौल सामने आ रहा है ।देखा जाये तो जहाँ एक ओर लखीमपुर से मैलानी के बीच रेल संचालन शुरू होने वाला है तो वही हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक मैलानी से नानपारा बहराइच तक मीटर गेज ट्रेन संचालन बंद होने की भी बात कही जा रही है।आपको बता दें की ब्राडगेज रेल सेवा शुरू होने की तैयारियों का निरीक्षण करने मैलानी जंक्शन पर डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री द्वारा दौरा कर आमान परिवर्तन के बाद मैलानी लखीमपुर के बीच ब्राडगेज रेल लाइन ,पुलों,व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा व रेल आवागमन की समस्त तैयारियों का जायजा लिया । जिसके बाद डीआरएम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि इस रेल खंड पर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं रेल ट्रैक व रेल स्टेशन पूरी तरह से तैयार हैं कुछ छोटी मोटी कमियां मिली जिनके लिये निर्देश दे दिये गये हैं और कभी भी इस ट्रैक पर ट्रेन चलाने की घोषणा की जा सकती है ।मैलानी से निरिक्षण करने बाद जैसे ही डीआर एम पलिया पहुंची तो वहां व्यापारियों ने उनको घेर लिया और एक ज्ञापन देते हुए ट्रेन सेवा बहाल रखने की अपील की है ।