ड्राइवर/कन्डेक्टर/फल विक्रेता/ऑटो चालक/रिक्शा चालक/फुटपाथ दुकनदारों का 14 जून को होगा निःशुल्क वैक्सीनेशन

आजमगढ़ 11 जून– सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने बताया है कि कोविड-19 के रोक-थाम के लिए परिवहन विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से ड्राइवर/कन्डेक्टर/फल विक्रेता/ऑटो चालक/रिक्शा चालक/फुटपाथ दुकनदारों का नरौली चौराहा स्थित पेट्रोल पम्प पर दिनांक 04 जून 2021 को कोविड-19 टेस्ट कराया गया था। इसी के अगले क्रम में शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में सम्भागीय परिवहन कार्यालय आजमगढ़ पर दिनांक 14 जून 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से चिकित्सीय टीम द्वारा 18 से 44 वर्ष एवं 45 से उपर सभी ड्राइवर/कन्डेक्टर/फल विक्रेता/ऑटो चालक/रिक्शा चालक/फुटपाथ दुकनदारों का निःशुल्क वैक्सीनेशन कराने का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने उपरोक्त से यह अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर अपने एवं अपने परिवार के लोगों का वैक्सीनेशन कराने के लिए उपस्थित हों, जिससे कोविड-19 जैसी महामारी को फैलने से रोका जा सके। उपरोक्त के सम्बन्ध में सभी लोगो को कोविड-19 महामारी की गाईडलाइन का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेगें।