राज्य हस्तशिल्प व दक्षता हस्तशिल्य पुरस्कार के बारे में जाने विस्तृत जानकारी

आजमगढ़ 15 जून– संयुक्त आयुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी ने अवगत कराया है कि उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ0प्र0 कानपुर द्वारा विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार वर्ष 2021-22 हेतु हस्तशिल्प कलाकृतियों के चयन के निमित्त हस्तशिल्प बाहूल्य जनपदों से कम से कम 10-10 आवेदन पत्र एवं अन्य जनपदों से पाँच पाँच आवेदन पत्र दिनांक 26 अक्टूबर 2021 तक जिला उद्योग केन्द्रों तथा परिक्षेत्रीय उद्योग कार्यालय के माध्यम से आमंत्रित किये गये है। इस योजना के अन्तर्गत दो प्रकार के पुरस्कार दिये जाते है, 1-राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार, 2 – दक्षता हस्तशिल्य पुरस्कार। योजनांतर्गत 20 राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार एवं 20 दक्षता हस्तशिल्प दिये जाने का प्राविधान है।
उन्होंने मण्डल के समस्त हस्तशिल्पियों को सूचित किया है कि उक्त योजनांतर्गत अपनी उत्कृष्ट कलाकृतियों को निदेशालय भेजने हेतु अपने आवेदन पत्र मय कलाकृति के कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में दिनांक 21 सितम्बर 2021 तक अवश्य जमा करा दें, ताकि आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण कराने के उपरांत उन्हें चयन प्रक्रिया में सम्मिलित कराने हेतु निदेशालय को अग्रसारित किया जा सके। उक्त सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु जनपद में जिला उद्योग प्रो0 तथा उद्यमिता विकास केन्द्रों एवं कार्यालय संयुक्त आयुक्त उद्योग, औद्योगिक आस्थान, आजमगढ़ से सम्पर्क किया जा सकता हैं।