उप घटक स्वरोजगार व समूह उद्यम हेतु निःशुल्क आवेदन 20 जून तक डूडा कार्यालय में जमा कर उठाये लाभ

आजमगढ़ 15 जून– अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/ जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), नरेंद्र सिंह ने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) आजमगढ़ द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उप घटक स्वरोजगार व समूह उद्यम हेतु निःशुल्क आवेदन दिनांक 20 जून 2021 तक डूडा आजमगढ़ कार्यालय में जमा किया जाना है। उक्त योजना अन्तर्गत 07 प्रतिशत ब्याज लाभार्थी द्वारा देय होगा तथा शेष व्याज की धनराशि शासन द्वारा इन्ट्रेस्ट सब्सिडी के रूप में सीधे लाभार्थी के खाते में देय होगा। आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु मानक एवं अभिलेख में आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (एक लाख वार्षिक), निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज 01 फोटो संलग्न करना अनिवार्य होगा।