855 ग्राम प्रधान संभालेंगे गांव की सरकार की कमान।

-उपचुनाव के बाद

-आज व कल दिलाएगी जाएगी गांव के सार्वजनिक स्थानों पर वर्चुअल शपथ

  • आजमगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद विभिन्न कारणों से रिक्त हुए प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद का उप चुनाव संपन्न हो गया। हालांकि ग्राम पंचायत सदस्य के 168 पद अभी भी रिक्त हैं लेकिन कोरम पूरा होने के बाद शेष 885 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान 18 व 19 जून का वर्चुअल शपथ लेंगे। दो दिवसीय आयोजन की जिम्मेदारी संबंधित विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत को सौंपी गई है। शपथ ग्रहण ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर होगा।

जिले की 1858 ग्राम पंचायत और 2104 क्षेत्र पंचायत सदस्य और व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ था। जिसमें कई ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य पद की सीट रिक्त रह गई थी। इससे मात्र 1003 ग्राम प्रधान और संबंधित सदस्य ही शपथ ले सके थे। अब उपचुनाव के बाद 10 नवनिर्चित सहित 885 ग्राम प्रधान, 8993 ग्राम पंचायत सदस्य और आठ क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया जाएगा। इसी दौरान ग्राम पंचायत समितियों का भी गठन किया जाएगा। डीपीआरओ लालजी दूबे ने बताया कि निर्धारित तिथि में संबंधित बीडीओ व एडीओ पंचायत को अपनी सुविधा के अनुसार कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए वर्चुअल शपथ दिलाना है।