उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने बाढ़ ग्रस्त किया इलाकों का दौरा

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने सोमवार को देवारा बाढ़ ग्रस्त कुडही, डिघिया नाला के इलाकों का दौरा किया।
दौरा कर रहे प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने दुख प्रकट करते हुए कहाकि पिछले वर्ष भी नदी में सैकड़ों एकड़ जमींन घाघरा नदी कट गयी जिसमें सैकड़ों घर तबाह हो चुके है। वर्तमान समय में भी घाघरा अपने उफान पर है। लेकिन बाढ़ विभाग की इस साल भी उदासीनता बरकरार है। आजादी के बाद करोड़ो रूपये विभाग खर्च कर चुका है लेकिन आज तक कोई सरकार इस क्षेत्र को बाढ़ से राहत दिलाने में अक्षम रही है। हल्की बारिश में ही नदी गांवों को अपने जद में लेना शुरू कर दिया है, लेकिन शासन प्रशासन अभी भी सोया हुआ है जैसे मानों की बाढ़ का इंतजार कर रहा हो।
श्री बेग ने कहाकि सरकार भले ही टोकन किसानों को दे दिया है लेकिन क्रय किये जाने को लेकर कोई योजना न बनने से किसानों का गेहूं बारिशों में भीग रहे है। गेहूं क्रय की सुविधा हालत बदत्तर है इसलिए सरकार क्रय के लिए कम से कम दो हफ्ता बढ़ाया जाय और घाघरा में कट रहे गांवों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की।