प्रतिष्ठान से सम्बन्धित (कैश मैमों) रसीद, का रख रखाव, तथा गुणवत्तायुक्त कृषि रक्षा रसायन का ही विक्रय करें –

आजमगढ़ 28 जून- सुधीर कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी/अधिसूचित प्राधिकारी ने जनपद में खरीफ 2021 की फसलों की बुआई के समय के देखते हुये कृषक भाईयों को गुणवत्तायुक्त कृषि रक्षा रसायन उपलब्ध कराने को दृष्टिगत रखतें हुए समस्त थोक/फुटकर कृषि रक्षा रसायन व्रिकेता को सूचित किया है कि प्रतिष्ठान पर स्टाक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर आदि अभिलेख यथा उत्पादक फर्म/विक्रेता फर्म से क्रय एवं विक्रय एवं कृषकों में किये गये वितरण का (कैश मैमों) रसीद, का रख रखाव, तथा गुणवत्तायुक्त कृषि रक्षा रसायन का ही विक्रय करें।
उक्त क्रम में समस्त कृषि रक्षा रसायन विक्रेताओं को सूचित करते हुये निर्देशित किया कि प्रतिष्ठान से सम्बन्धित समस्त अभिलेख यथा उत्पादक फर्म/ विक्रेता फर्म से क्रय एवं विक्रय एवं कृषकों में किये गये वितरण का (कैश मैमों) रसीद, का रख रखाव अद्यतन तैयार रखेगें, प्रतिष्ठान पर गुणवत्तायुक्त कृषि रक्षा रसायन (नकली कीटनाशक) निरीक्षण के दौरान पाये जाने अथवा किसान भाइयों द्वारा शिकायत किये जाने पर उनके विरुद्ध आई0पी0सी0 की धारा-419, 420 एवं कीटनाशी अधिनियम की धारा-29 अथवा कीटनाशी नियम 1971 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक/समुचित कार्यवाही की जायेगी।