आज दिनांक 05/07/2021 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण तथा चेंकिग संदिग्ध वाहन व्यक्तियों तहत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थानाध्यक्ष लोहता द्वारा उ0नि0 राजेश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0स0 0168/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्त शाहिद पुत्र मो0 जाहिद निवासी चन्दा थाना चकिया, जनपद चन्दौली हाल पता हरपालपुर कन्हई सराय थाना लोहता जनपद वाराणसी व जावेद पुत्र सलीम निवासी हरपालपुर कन्हईसराय थाना लोहता जनपद वाराणसी को मस्तानबाबा के पास हरपालपुर थाना लोहता वाराणसी से दो अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
- शाहिद पुत्र मो0 जाहिद निवासी चन्दा थाना चकिया, जनपद चन्दौली हाल पता हरपालपुर कन्हई सराय थाना लोहता जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष।
- जावेद पुत्र सलीम निवासी हरपालपुर कन्हईसराय थाना लोहता जनपद वाराणसी उम्र 23 वर्ष ।
अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग- - मु0अ0सं0 0168/2021 धारा 379/411 भादवि, थाना-लोहता, जनपद-वाराणसी ग्रामीण ।
- मु0अ0सं0 0171/2021 धारा 41/411 भा0द0वि0, थाना-लोहता, जनपद-वाराणसी ग्रामीण ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- उ0नि0 राजेश सिंह, थाना-लोहता, जनपद-वाराणसी ग्रामीण।
- उ0नि0 सुशील कुमार पाण्डेय, थाना-लोहता, जनपद-वाराणसी ग्रामीण।
- हे0का0 अरमान आलम, थाना-लोहता, जनपद-वाराणसी ग्रामीण।
- का0 दिवाकर गुप्ता, थाना-लोहता, जनपद-वाराणसी ग्रामीण।
- का0 शंकर राम, थाना-लोहता, जनपद-वाराणसी ग्रामीण।
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।