बलिया पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी किये रूपये बरामद

थाना फेफना पुलिस द्वारा चोरी की मो0सा0 व अवैध शस्त्र/कारतूस व मु0अ0सं0 35/21 धारा 379 भादवि थाना फेफना बलिया से सम्बन्धित चोरी हुए रूपयो के साथ वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा महोदय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फेफना पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 08.07.2021 को थाना फेफना के उ0नि0 सुशील कुमार पाण्डेय मय हमराही के द्वारा देखभाल क्षेत्र व पेण्डिंग विवेचना व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन में मामूर थे कि मुखबीर की सूचना पर पहलवान बाबा एकौनी के पास 02 अभियुक्तों 1. देवेन्द्र सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह 2. राजकुमार सिंह पुत्र रामकुवँर सिंह निवासीगण ग्राम सिंहपुर थाना फेफना जनपद बलिया को समय 08.10 बजे 01 अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 अदद चोरी की मो0सा0 व मु0अ0सं0 35/21 धारा 379 भादवि थाना फेफना बलिया से सम्बन्धित चोरी गये रूपयो में से 2000/- रूपयो के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना फेफना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोगः-

  1. मु0अ0सं0 108/21 धारा 411, 413, 414, 419, 420 भादवि बनाम देवेन्द्र सिंह व राजकुमार सिंह उपरोक्त
  2. मु0अ0सं0 109/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम देवेन्द्र सिंह उपरोक्त
  3. मु0अ0सं0 35/21 धारा 379 भादवि थाना फेफना बलिया में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी
    अनावरित अभियोगः-
  4. मु0अ0सं0 35/21 धारा 379 भादवि थाना फेफना बलिया
    गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता:-
  5. देवेन्द्र सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह निवासी सिंहपुर थाना फेफना जनपद बलिया
  6. राजकुमार सिंह पुत्र रामकुँवर सिंह निवासी ग्राम सिंहपुर थाना फेफना जनपद बलिया
    बरामदगी का विवरण:-
  7. 01 अदद तमंचा .315 बोर
  8. 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
  9. 01 अदद मो0सा0 हीरो होण्डा इंजन नं0 HA10EHCHB23977
  10. 2000/- रूपये बरामद सम्बन्धित मु0अ0सं0 35/21 धारा 379 भादवि थाना फेफना बलिया ।
    बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
  11. उ0नि0 सुशील कुमार पाण्डेय थाना फेफना जनपद बलिया ।
  12. कां0 हरिकेश यादव थाना फेफना जनपद बलिया ।
  13. रि0कां0 शक्तिसेन थाना फेफना जनपद बलिया ।