अनुप्रिया पर टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

अपना दल एस० की नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर बीते दिनों अज्ञात युवक द्वारा फेसबुक पर सरदारवंशी रामपाल वर्मा नाम से फर्जी आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी की गई थी जिसमें उक्त युवक की टिप्पणी के बाद अपना दल एस० के कार्यकर्ताओं से फेसबुक पर उसकी झड़प भी हुई थी जिसमें अपना दल एस० के नेता व आज़मगढ़ निवासी शशांक शेखर सिंह ने जनपद प्रयागराज के एसएसपी को ईमेल द्वारा पत्र भेजकर कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया था जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए एसएसपी प्रयागराज ने एसपी क्राइम ब्रांच को कार्यवाही सौंपी तत्पश्चात एसपी क्राइम ब्रांच प्रयागराज के निर्देश पर प्रयागराज पुलिस ने थाना कर्नलगंज में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही साथ जल्द ही आरोपी को जेल भेजने का दावा भी किया है।