निजी भूमि पर तालाब निर्माण की परियोजना के लिए यहाँ करे आवेदन

आजमगढ़ 23 जुलाई– मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण आजमगढ़, राजेलाल ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वर्ष 2020-21 के सापेक्ष क्रियान्वयन वर्ष 2021-22 हेतु आरकेवीवाई योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए क्षेत्रफल 01 हे0 हेतु निजी भूमि पर तालाब निर्माण की परियोजना के लिए विभाग की पोर्टल fymis.upsdc.gov.in पर दिनांक 24 जुलाई 2021 से दिनांक 07 अगस्त 2021 के सायं 5.00 बजे तक एवं प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत विभिन्न परियोजना प्रस्ताव के साथ सभी वर्ग के इच्छुक व्यक्तियों द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु दिनांक 24 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक आन लाइन आवेदन किया जा सकता है। अतः इच्छुक लाभार्थी उक्तानुसार अपना आवेदन कर दें, भूमि निर्विवाद एवं बन्धक मुक्त हो, तथा विस्तृत जानकारी हेतु विभागीय बेबसाइट या मत्स्य विभाग के जनपदीय कार्यालय या टोल फ्री नं0 18001805661 पर सम्पर्क करें।