जनपद में यूरिया, डीएपी, पोटास एवं अन्य उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

आजमगढ़ 28 जुलाई– जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगनदीप सिंह ने सर्वसाधरण को सूचित किया जाता है कि जनपद में यूरिया, डीएपी, पोटास एवं अन्य उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार के उर्वरक की कोई कमी नही हैl
उन्होंने समस्त किसान भाईयों से अपील किया कि उर्वरक खरीदने के लिए आधार कार्ड के साथ पीओएस मशीन पर अगुठा लगाकर जोत के आधार पर उर्वरक क्रय करें। तत्पश्चात कैश मेमों प्राप्त कर कैश मेमों के आधार पर उर्वरक मूल्य का भुगतान करें। यदि किसी किसान भाई को कोई भी समस्या आती है तो जिला कृषि अधिकारी के दूरभाष नम्बर -9415678625 एवं कार्यालय के दूरभाष नम्बर- 9453072429 पर सम्पर्क कर सकते है ।

——–जि0सू0का0ःः28 जुलाई 2021———

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot