आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक चुनाव शनिवार को डीएवी के सामने एक क्लिनिक के बेसमेंट में सकुशल सम्पन्न हुआ। जिसमे बंसत कुमार जिला अध्यक्ष, ओंकार नाथ जिला महामंत्री व राजेन्द्र चौहान जिला कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किये गये।
लखनऊ से आये चुनाव अधिकारी डीडी चौहान व उदयराज यादव की देखरेख में चुनाव कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। जिसमे जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए एक-एक पर्चा दाखिल होने के कारण तीनों पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। पर्चा की जांच के बाद जिलाध्यक्ष पद पर बसंत कुमार, जिला मंत्री पद पर ओंकार नाथ व कोषाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र चौहान निर्विरोध निर्वाचित हुए पदाधिकारी को चुनाव अधिकारी द्वारा जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। चुनाव सम्पन्न होने के बाद चुनाव अधिकारीद्वय ने पदाधिकारियों को चुनाव हित में कार्य करने का सुझाव दिया। इसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संघ के सदस्यों द्वारा फूल-माला पहनाकर बधाई दिया गया।
सभी के प्रति आभार जताते हुए नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि संगठन द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी मिली है , उस पर पूर्व की भांति खरा उतरने का काम करूंगा। जिला महामंत्री ओंकार नाथ ने कहा कि संगठन की जायज मांगों को सरकार से पूरा कराने के लिए सदैव कटिबद्ध रहे है आगे भी इस मुहिम को जारी रखना हमारी जिम्मेदारी है।
बधाई देने वालों में आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष जिलाजीत राय, टीपू गोड, रामप्यारे, जयविजय गौतम, अशोक कुमार तरवां, रामाश्रय, जयप्रकाश, डा सिद्धार्थ, अवधेश, उमेश राम, दीन मुहम्मद, राजीव, रामलाल, लल्लन यादव, राना यादव हरेन्द्र, श्रीचन्द्र, ध्यानचन्द, संजय, विपिन कुमार, अमरजीत कन्नौजिया, बाल चन्द्र यादव, रामसिंह, राधेश्याम, बच्चा सिंह, राजहंस आदि मौजूद रहे।