भाई ने दूसरे भाई के हिस्से की जमींन को बेचने का लगाया आरोप

आजमगढ़। भूमाफियाआेंं से मिलकर एक भाई ने दूसरे भाई के हिस्से की  जमींन को बेच दिया। इसकी जानकारी जब दूसरे भाई को हुई तो उसने  जालसाजी करने वाले अपने सगे भाई समेत दो अन्य पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही और जमींन पर कब्जा दिलाने की मांग किया। मामला सदर तहसील क्षेत्र के हुसेनगंज गांव का है। शनिवार को जिलाधिकारी को दिये गये पत्रक में पीड़ित सुनील तिवारी पुत्र हरिवंश तिवारी ने बताया कि गांव से सटे मुख्यमार्ग पर गाटा संख्या 122 में उसका भाई सहखातेदार है। वह जमींनों के खरीद फरोख्त का काम करता है। पीड़ित का आरोप है कि वह दो अन्य भूमाफियाओं के साथ मिलकर सड़क किनारे कीमती मेरे हिस्से की जमींन को फर्जी ढ़ंग से बेच दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद फर्जीवाड़े की शिकायत उपजिलाधिकारी सदर से की गयी थी। एसडीएम ने जब लेखपाल व राजस्व निरीक्षक से जांच कराया तो मामला सही पाया गया।  लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने उपजिलाधिकारी सदर को भेजे गये आख्या में साफ दर्शाया है कि पीड़ित के हिस्से की जमींन हेराफेरी करके बेच दिया गया है। पीड़ित ने कहाकि मामला सही होने के बाद भी भूमाफियाओं पर कोई कार्यवाहीं नहीं हुई। जिलाधिकारी से उसने फर्जी रजिस्ट्री का निरस्त कर कब्जा दिलाये जाने की मांग किया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot