पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण व्यवस्था को समाप्त करने को लेकर अटेवा अखिलेश यादव को सौंपेगा ज्ञापन

आजमगढ़। ऑल टीचर्स एण्ड इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के जिला संयोजक सुभाष चन्द यादव ने बुधवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण व्यवस्था को समाप्त करने को लेकर शिक्षक कर्मचारी 28 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री व आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव को ज्ञापन सौंपेगें। उन्होने कहाकि सरकारी संस्थान रोजगार के सृजन है, इनका निजीकरण करना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा। केन्द्र सरकार में जनवरी 2004 व प्रदेश सरकार ने अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन व्यवस्था खत्म करके बाजार आधारित नई पेंशन व्यवस्था (एनपीएस) लागू कर दी है, जो शिक्षक कर्मचारियों के हित में नहीं है।