आजमगढ़। राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल के जनपद में 1 नवम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक इकाई मार्टिनगंज व लालगंज का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष बसंत कुमार बौद्ध व जिला महामंत्री ओंकार नाथ ने संयुक्त रूप से दिया। उन्होने बताया कि मार्टिनगंज व लालगंज ब्लाक इकाई के चुनाव के लिए 1 नवम्बर को नामांकन और 7 नवम्बर को मतदान होना था। लेकिन राज्यपाल के आगमन को देखते हुए अब दोनों ब्लाकों में 15 नवम्बर को नामांकन और 21 नवम्बर को मतदान होगा।