जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जनपद वासियों को दी दीपावली की हार्दिक बधाई

आजमगढ़ 03 नवम्बर– जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जनपद वासियों को दीपावली (राष्ट्रीय पर्व) के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई दी है।
उन्होने बधाई संदेश में जनपद वासियों की सुख, समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि दीपावली के त्यौहार को हंसी-खुशी एवं भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होने जनपद वासियों से वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए कम से कम पटाखा/गोला फोड़ने की अपील किया। उन्होने कहा कि हरित पटाखों का ही विक्रय एवं उपयोग अनुमन्य किया गया है।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से कोविड-19 महामारी को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए दीपावली के पर्व को मनाये जाने की अपील किया।
प्रतियोगिता का संचालन डॉ राजेश सिंह द्वारा किया गया।