बसपा सुप्रीमो मायावती की माता रामरती के निधन पर दो मिनट का रखा गया मौन

आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर शनिवार को शोकसभा का आयोजन मुख्य सेक्टर प्रभारी हरिश्चन्द्र गौतम की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती की माता श्रीमती रामरती के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
मुख्य सेक्टर प्रभारी ओंकार शास्त्री ने कहाकि बसपा सुप्रीमो की माता रामरती 92 वर्ष की थी। ईलाज के दौरान शनिवार
को उनका निधन हो गया। वह बच्चों को अच्छी परवरिश के लिए मेहनत व लगन से काम किया। हम सभी लोगों के लिए वह प्रेरणा की स्रोत रहीं। शोकसभा में जिलाध्यक्ष, अरविन्द कुमार, विनोद चौहान, सुशील सिंह, विजय कुमार, अनिल कुमार, अवधेश शर्मा, तारिक हसन, मुस्तनीर फराही, अमरनाथ, दीपक, चन्द्रभूषण, तारकेश्वर, जेपी, अशोक, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।