ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
आजमगढ़ महाराजगंज थाना अंतर्गत कस्बे के रहने वाले पति-पत्नी का विवाद सुर्खियों में बना है पुलिस दफ्तर के सामने पति पत्नी और उनके परिजन आपस में भिड़ रहे हैं दरअसल पूरा मामला पत्नी ने आरोप लगाया है कि मेरा पति नपुंसक है और वह बच्चा पैदा करने में असमर्थ है और वंश चलाने के लिए वह गैरों से संबंध बनाने की बात करता है जिससे उसका वंश बढ़ सके इस बात का पत्नी विरोध कर रही थी लेकिन जब मामला सर से ऊपर हो गया तो अब पुलिस के सामने आ गया है जबकि पति का यह कहना है कि इसके द्वारा लगाया गया आरोप गलत है डेढ़ साल पहले एक मरी बच्ची भी पैदा हुई थी और इसका इलाज चल रहा है शादी के 24 साल हो गए हैं और यह मेरे साथ नहीं रहना चाहती है और गलत गलत तरीके का आरोप लगा रही है हम चाहते हैं कि यह मेरे साथ रहे इसके द्वारा लगाया गया आरोप सब गलत है इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने भी इसे एक सामाजिक मामला माना है और इसे काउंसलिंग के लिए प्रोजेक्ट नई किरण में भेज दिया है इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप ओं की जांच कराई जा रही है और अगर यह बातें जांच में सही साबित होती हैं तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी इस पूरे प्रकरण को लेकर जिले में भी एक नई चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या पति और पत्नी के रिश्ते इस कदर भी हो सकते हैं |