असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के पंजीकरण की समीक्षा हेतु जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति का किया गया गठन

आजमगढ़ 17 नवम्बर– जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद स्तर पर असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के पंजीकरण की समीक्षा हेतु जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति मे जिलाधिकारी अध्यक्ष, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सदर, सचिव सदस्य, मुख्य विकास अधिकारी सदस्य, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सदस्य सदस्य, जिला प्रबंधक, कामन सर्विस सेंटर सदस्य, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सदस्य, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सदस्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सदस्य, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र आजमगढ़ सदस्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी सदस्य, जिला सूचना अधिकारी सदस्य, जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य, जिला कृषि अधिकारी सदस्य, जिला मत्स्य अधिकारी सदस्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी सदस्य, उपायुक्त स्वतः रोजगार सदस्य तथा अध्यक्ष/मंत्री संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल आजमगढ़ सदस्य, अध्यक्ष/मंत्री ईंट निर्माता समिति सदस्य, अध्यक्ष/मंत्री भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार संगठन सदस्य, अध्यक्ष/मंत्री आशा वर्क संगठन सदस्य, अध्यक्ष/मंत्री आंगनवाड़ी वर्कर संगठन सदस्य तथा अध्यक्ष/मंत्री नाविक संघ सदस्य हैं।