आजमगढ़ जनपद के शाहराजा गाँव (माहुल बाजार के समीप) निवासी इम्तियाज हुसैन पटकथा लेखक व उनकी पत्नी वर्षा हुसैन को जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा कार्यालय कक्ष में मोमेण्टों व शाल से देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह मोमेण्टों जनपद के बच्चों द्वारा वेस्ट मैटेरियल से तैयार किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सम्मान के माध्यम से यूवा पीढ़ी में सन्देश जाये कि यह आजमगढ़ की धरती संघर्ष, शिल्प एवं साझा की संस्कृति है। यूवा पीढ़ी सस्कृति से जुड़े लोगों को रोल माॅडल बनाये। उन्होने यूवा पीढी से अपील किया है कि अपने जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त कर अपने समाज व देश का नाम रोशन करें। यूवा पीढ़ी ऋणात्मक उर्जा को छोड़कर साकारात्मक ऊर्जा का अपने अन्दर संचार करे।