ब्यूरो रिपोर्ट :
आजमगढ़- ज़िलाधिकारी ने नक़ल माफ़ियायो पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 61 विद्यालयों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया और कहा की ज़िले में 500 छात्र जो पश्चिम युपी और यूपी के बाहर के है
वह सभी बोर्ड की परीक्षा में शामिल है डीएम एनपी सिंह ने डीआईओएस को निर्देश दिया है कि सभी विद्यालयों को कारण बतावो नोटिस जारी कर बाहर के सभी छात्रों की उपस्थित पंजिका चेक करे, और कितने प्रतिशत उपस्थित है 9 मार्च से पूर्व जांच आख्या प्रस्तुत करें
डीएम ने यह भी निर्देश दिया की जांच आख्या के आधार पर मान्यता प्रत्याहरण की होगी कार्यवाही- डीएम, मान्यता प्रदान करने उत्तरदायी अधिकारी/ कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव भी तलब किया है
डीएम की इस कार्यवाही से नकल माफ़ियावो में हड़कम्प मच गया है
आइए आप को सुनाते है की ज़िलाधिकारी ने नक़ल माफ़ियायो पर क्या कहा