अजय मिश्रा संवाददाता मार्टिनगंज.
आज़मगढ़ ज़िले में सरायमीर थाना के अंतर्गत ग्राम सभा में कब्रिस्तान के पास क्रिकेट खेल रहे बच्चों का बाल हवा में उड़ता हुआ कब्रिस्तान में शाही जानवर द्वारा बनाए गए गुफा के अंदर चला गया तभी शिव प्रसाद चौहान जिसकी उम्र 16 साल है क्रिकेट की गेंदको निकालने के लिए साही जानवर के गुफा में अंदर लगभग 10 फुट जाकर फस गया l जिससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया
गुफा में फँसे लड़के को निकालने के लिए जेसीबी की सहायता से लगभग आधे घंटे के बाद उसे लड़के को गुफा से बाहर निकाला गया इस घटना की सूचना पाकर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और लड़के के सकुशल निकलने पर लोगों ने राहत की सांस ली l