चंदौली : दुसरे के आधार कार्ड व पैन कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे का गबन करने वाले 06 साइबर ठग गिरफ्तार

स्वाट व सर्विलांस टीम तथा कोतवाली चन्दौली द्वारा “धनी एप” के माध्यम से दुसरे के आधार कार्ड व पैन कार्ड का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से लोन प्राप्त कर पैसे का गबन करने वाले 06 साइबर ठग गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 01 लाख रुपये नकद, पासबुक-13, वोटर कार्ड- 03, मोबाइल सेट- 20 (कीमत करीब – 5 लाख रू0), चेकबुक 16, पैन कार्ड 10, सिम कार्ड 35, डेबिट/ रुपये कार्ड 42, आधार कार्ड 36, रिंग 01, DL 09 ,गोल्ड चेन 01,लैपटाप 01, AePS मशीन 02, मोटर साइकिल 02, चार पहिया 01, Paytm All In one Machine 01, Jio Wi-Fi net device 01, Google Pay QR Code Accepter आदि बरामद