आजमगढ़ : सामूहिक विवाह आयोजन में जोड़ों का कार्यें पंजीकरण, उठायें लाभ

आजमगढ़ 01 दिसम्बर– जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने अवगत कराया है कि शासन/निदेशालय के निर्देश के क्रम में सामूहिक विवाह का एक वृहद कार्यक्रम शासन द्वारा निर्धारित तिथि को मेगा इवेन्ट के रूप में एक ही तिथि एवं समय पर शुभ मुहूर्त में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कराये जाने हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष जोड़ों का पंजीकरण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत नोडल अधिकारी आरपी सिंह, उपनिदेशक, निदेशालय, समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा आज वाट्सऐप/दूरभाष पर अवगत कराया गया है कि पूरे प्रदेश में दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाना है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी (जिला पंचायत), समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासा अधिकारी, नगर पालिका आजमगढ़/मुबारकपुर, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायतों से अपेक्षा किया है कि जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष किये गये रजिस्ट्रेशन की सूची दिनांक 05 दिसम्बर 2021 तक अवश्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-01-12-2021—–

एक नजर इधर भी …….

आजमगढ़ 01 दिसम्बर– जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में संचालित समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है एवं संस्था द्वारा अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 03 दिसम्बर 2021 शासन द्वारा निर्धारित है।
उन्होने जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आनलाईन आवेदन को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 03 दिसम्बर 2021 निर्धारित है। आनलाईन आवेदन को निर्धारित तिथि के पूर्व अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में यदि किसी पात्र छात्र का आवेदन शिक्षण संस्थान द्वारा अग्रसारित नहीं होता है तो सम्बन्धित संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी।