भदोही : बाल श्रमिकों के रेस्क्यू हेतु श्रम विभाग व ए.एच.टी.यू. पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया विशेष अभियान
*√विभिन्न कालीन कंपनियों में बाल श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे कुल 09 बालक बरामद*
*√बरामद बाल श्रमिकों को चाइल्डलाइन भदोही को किया गया सुपुर्द*
आज दिनांक 02.12.2021 को श्रम विभाग भदोही एवं ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम तथा थानाध्यक्ष चौरी की संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू में जनपद के विभिन्न कालीन बुनाई सेंटरों दानू पट्टी, चौरी, भदोही में बाल श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे कुल 09 नाबालिक बच्चों को बरामद किया गया। बरामद श्रमिक बालकों को मा0 न्यायालय बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मा0 न्यायालय द्वारा श्रमिक बालकों के चिकित्सक परीक्षण एवं सेवायोजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने सहित संपूर्ण विधिक प्रक्रिया हेतु श्रम विभाग भदोही को निर्देशित किया गया। प्रभारी 1098 चाइल्ड लाइन भदोही द्वारा बरामद बाल श्रमिकों को संरक्षण में लेते हुए उनके रहने खाने की संपूर्ण व्यवस्था के साथ ही उनके अभिभावकों का पता लगाने की जिम्मेदारी दी गई है।