जिला वालीबाल संघ ने महाविद्यालय के संस्थापक व प्रबंधक को किया सम्मानित


आजमगढ़। जिला वालीबाल संघ के संरक्षक प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी व अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शारदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ठंडी सड़क स्थित कैम्प कार्यालय पर पहुंचकर महाविद्यालय के संस्थापक व प्रबंधक फौजदार सिंह को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में  शिक्षा की अलख जलाने वाले प्रबंधक फौजदार सिंह ने खेल के सम्बर्द्धन के लिए हमेशा संघ के सहयोगी की विशेष भूमिका अदा किए। जिसको लेकर संघ हमेशा इनका आभारी रहेगा। इसी कारण जिले में वालीबाल खेल नया क्षितिज मिला है, यहां के खिलाड़ी प्रदेश में अपना परचम लहरा रहे है। ऐसे व्यक्तित्व का सम्मान करना हमारा सौभाग्य है।
प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी ने कहा कि फौजदार सिह संगठन के संरक्षक की भांति हमेशा हर कदम पर सहयोगी बने रहे।
अपने सम्मान से अभिभूत फौजदार सिंह ने कहा कि आजमगढ़ के युवाओं का जिस माध्यम से भी सर्वांगीण विकास होगा उसमे सदैव वे सहयोगी की भूमिका अदा करते रहेंगे। संगठन के हम आभारी है कि उन्होंने हमें सम्मानित किया है। मेरा आगे भी सहयोग जारी रहेगा।
इस मौके पर पंडित सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन, शशिकात यादव, जयनाथ यादव, योगेंद्र यादव, रामप्यारे यादव, प्रह्लाद पांडेय, वीरेंद्र यादव, आशुतोष द्विवेदी मौजूद रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot