पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा अपने कार्यस्थल पर संतोषजनक व सराहनीय कार्य करने वाले 104 पुलिसकर्मियों के जुलाई माह से अब तक के स्वीकृत पुरस्कार कुल 85,600 रूपये की नकद धनराशि को इनके प्रचलित खातो में भुगतान किया गया । जिनका विवरण निम्न है । गोपनीय निरीक्षक 01, उपनिरीक्षक गोपनीय 01, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस /सशस्त्र पुलिस 07, उपनिरीक्षक लेखा 02, उप निरीक्षक लिपिक 01, सहायक उपनिरीक्षक लिपिक 03, सहायक उपनिरीक्षक लेखा 02, मुख्य आरक्षी 20, कंप्यूटर ऑपरेटर 3, आरक्षी चालक डायल 112-01, आरक्षी चालक 02, आरक्षी नागरिक पुलिस 49, महिला आरक्षी 11, उर्दू अनुवादक 1, कूुल 104 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण को पुरस्कृत किया गया ।