लखनऊ : आधा दर्जन IPS अधिकारियों के हुए तबादले, कौन कहाँ से कहाँ गया लिस्ट देखें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने बुधवार को आधा दर्जन आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। नोएडा में ऊंचा शिवानी पीएससी की सेनानायक भारती सिंह को नोएडा का अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। लखनऊ में तैनात पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार पांडे को 39 वाहिनी पीएससी मिर्जापुर भेजा गया है। लखनऊ में ही पुलिस उपायुक्त ख्याति गर्ग को नवी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद की जिम्मेदारी दी गई है।

2016 बैच के गोपाल कृष्ण चौधरी और आदित्य को लखनऊ और वाराणसी में ही अपर पुलिस उपायुक्त से पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। 39 वाहिनी मिर्जापुर पीएसी में तैनात सुभाष चंद्र शाक्य को लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot