आजमगढ़। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) की बैठक मंगलवार को मुकेरीगंज स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉ. जयशंकर मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. जयशंकर मिश्र ने कहाकि आयोग द्वारा चयनित टीजीटी व पीजीटी के अध्यापकों ने अपने विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर लिया है, लेकिन वेतन के लिए उनके शैक्षिक प्रमाण पत्रों का डीआईओएस कार्यालय द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है। जब अध्यापक आयोग से चयनित हुए तबतक वह फर्जी नहीं थे लेकिन अब वेतन विलंबित किए जाने के लिए इस तरह का भ्रष्टाचार का कुचक्र रचा जा रहा है। उन्होने कहाकि इस बात से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह को भी अवगत करा दिया गया है। नवनियुक्त अध्यापकों को वेतन देने में विलंब किया गया तो संगठन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रारम्भ करेगा।
पंकज कुमार सिंह ने कहाकि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीआईओएस कार्यालय से अध्यापकों के नामों की सूची चुनाव ड्यूटी के लिए मांगी गई है, जबकि कोरोना काल में बच्चां की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है और आगे उनकी बोर्ड परीक्षा है। अध्यापक छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। आगे श्री सिंह ने जिला प्रशासन से मांग किया कि छात्र छात्राओं के भविष्य को देखते हुए चुनाव में अध्यापकों की ड्यूटी न लगाई जाय ताकि बच्चों के पाठ्यक्रम को पूरा कराया जा सके।
जिला कोषाध्यक्ष अबरार अहमद ने कहाकि अध्यापकों ने परिषदीय परीक्षा के सत्र 2016-17 और 2017-2018 में कापियों का जो मूल्यांकन किया उसमें बड़े पैमाने पर अध्यापकों के मूल्यांकन पारिश्रमिकी का शासन व डीआईओएस कार्यालय की शिथिलता के कारण आजतक भुगतान नहीं हो सका। जिसे लेकर अध्यापकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होने तत्काल मूल्यांकन पारिश्रमिकी के भुगतान की मांग किया।
बैठक में संरक्षक रामजन्म सिंह, श्याम नारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, शेर बहादुर सिंह यादव, इन्द्रजीत राम, अतुल सिंह, जामवंत निषाद, राधेश्याम राजभर, महमूद इरफान, कोमल यादव, जितेन्द्र मौर्य, दिनेश प्रताप सिंह प्रधानाचार्य, प्रदीप मौर्य सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।