पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 20.12.2021 को थाना बड़ागांव पुलिस को देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की कार्यवाही थाना क्षेत्र में की जा रही थी । चेकिंग के दौरान सूचना मिली की अमित कुमार जायसवाल पुत्र मनोहर जायसवाल निवासी भिखारीपुर (खरावन) थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष ने अपनी पत्नी प्रीति देवी उम्र 32 वर्ष से शराब पीने के लिए पैसा मांगने पर पत्नी द्वारा पैसा देने से इनकार करने पर डण्डे से मारपीट कर व अपने दो महीने के नवजात बेटे को गुस्से में पटक कर घायल कर दिया जिससे बच्चे की मृत्यु हो गयी व उसकी पत्नी का इलाज हस्पिटल में चल रहा है ।
उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा आज दिनांक 21.12.2021 को मु0अ0स0 593/2021 धारा 302,307 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त अमित कुमार जायसवाल पुत्र मनोहर जायसवाल निवासी भिखारीपुर (खरावन) थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. अमित कुमार जायसवाल पुत्र मनीहर जायसवाल निवासी भिखारीपुर ( खरावन) थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
प्र0नि0 जगदीश कुशवाहा, उ0नि0 अजय कुमार यादव, उ0नि0 अक्षय कुमार सिंह, का0 पवन कुमार यादव, का0 रामदरस थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।