आजमगढ़ : चुनाव में लगाये गये वाहनों के किराये के भुगतान की कार्यवाही शुरू, वहां स्वामी करें ये काम

आजमगढ़ 23 दिसम्बर– मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), आनन्द कुमार शुक्ला ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में योजित भारी/हल्के वाहनों के वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि चुनाव में लगाये गये वाहनों के किराये के भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। यदि उनके द्वारा अब तक अपने वाहन का लॉगबुक जमा नही किया गया है, तो उसे तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी आजमगढ़ के कार्यालय में जमा करा दें। लॉगबुक के साथ वाहन की आरसी की कापी तथा बैंक पासबुक की छाया प्रति भी जमा की जायेगी। जिन वाहन स्वामियों द्वारा चुनाव में योजित अपने वाहनों की लॉगबुक जमा कर दी गयी है, वे वाहन स्वामी अपने बैंक पासबुक की छाया प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) आजमगढ़, विकास भवन द्वितीय तल कक्ष संख्या 212 में जमा करा दें।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-23-12-2021—–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot