लखनऊ में प्रदेश के युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा

आजमगढ़ 24 दिसम्बर– मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0, श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 25 दिसंबर 2021 को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम, लखनऊ में प्रदेश के युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में समस्त जनपदों से सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी तथा प्रत्येक जनपद से 200 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। उक्त कार्यक्रम का समस्त जनपदों के समस्त कॉलेजों में वीडियो स्क्रीन लगाकर सजीव प्रसारण किया जाएगा।

इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि 25 दिसंबर को जनपद के समस्त डिग्री कॉलेजों को खोलने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि समस्त प्रधानाचार्य/प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि एलईडी स्क्रीन लगाकर उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने प्रधानाचार्य/प्रबंधक को निर्देश दिया है कि 25 दिसंबर को अवकाश होने के बाद भी प्रत्येक दशा में कॉलेज खोलना सुनिश्चित करेंगे।

 

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-24-12-2021—–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot