शांतिपूर्ण ढ़ंग से तरवां ब्लाक परिसर में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुआ

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक इकाई तरवां के विभिन्न पदों के लिए शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से तरवां ब्लाक परिसर में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए उमाकांत गौतम, अशोक कुमार, मंत्री पद के लिए आनन्द मोहन भारती व कोषाध्यक्ष पद के लिए शैलेन्द्र चौहान ने चुनाव अधिकारी जिलाजीत राय, सह चुनाव अधिकारी रामप्यारे, लल्लन यादव के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
चुनाव अधिकारी श्री राय ने बताया कि अध्यक्ष पद पर दो, मंत्री, कोषाध्यक्ष पद पर एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। जांच के दौरान सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। उन्होंने बताया कि मंत्री कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय है।  अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है। 26 दिसंबर को तय समयानुसार सुबह 10 बजे से ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा और इसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा। नामांकन के दौरान उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot