मऊ : प्रभारी निरीक्षक के के गुप्ता  के नेतृत्व में  एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,

 

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.12.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना सरायलखंसी के के गुप्ता  के नेतृत्व में थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर हथिनी पुलिया से एक मोटरसाइकिल के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोकने का प्रयास किया गया, पुलिस को देखकर कर उक्त मोटरसाइकिल सवार गाड़ी मुडाकर भागने का प्रयास किया परन्तु पकड़ा गया जब गिरफ्तार व्यक्ति की जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक अदद तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, जब गाड़ी के कागजात के बारे में पूछा गया तो उसके द्वारा कुछ नही बताया गया, मोटरसाइकिल को चेक किया तो उक्त मोटरसाइकिल का चेचीस नम्बर खुरचा हुआ मिला, जब उक्त गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा अपना नाम यशवंत कुमार पुत्र पारसराम निवास मोलनापुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ बताया गया तथा बताया गया कि साहब मै मोटरसाइकिल चोरी कर लाता हु तथा चेचिस नम्बर खुरचकर व नम्बर प्लेट बदल कर उसे बचे देता हु, जब उक्त व्यक्ति से और कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि एक और मोटरसाइकिल मेरे पास से जिसको मै सरवा रोड कि किनारे छूपाकर रखा हु, उसके निशानदेही पर दुसरी मोटरसाइकिल हिरो होण्डा पैशन प्लस बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में  उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 638/21 धारा 41,411,419,420,467,468,471, भादवि0 व बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 639/21 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. यशवंत कुमार पुत्र पारसराम निवास मोलनापुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ।

बरामदगी-

1. हिरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस (युपी 52 एन 9514)

2. हिरो होण्डा पैशन प्लस (युपी 70 एजेड 9514)

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot