बलिया : पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पैरोकारों, कोर्ट मोहर्रिर व न्यायिक सम्मन सेल के कर्मचारीगण के साथ की गयीमीटिंग
प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांकः- 07.01.2022
आज दिनांक 07.01.2022 को श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर श्री भूषण वर्मा द्वारा पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पैरोकारों, कोर्ट मोहर्रिर व न्यायिक सम्मन सेल के कर्मचारीगण के साथ मीटिंग की गयी । मीटिंग में आगामी विधान सभा चुनाव-2022 को दृष्टिगत रखते हुए सभी कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्मन/NBW/BW/नोटिस का समय से तामिला कराया जाय । संज्ञेय अपराध जैसे- हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, व गैगेस्टर एक्ट से संबन्धित मुकदमों के साथ साथ NDPS ACT, पाक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट से संबन्धित मुकदमों की प्रभावी पैरवी कर संबन्धित अभियुक्तों को सजा दिलाए ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस