आजमगढ़ 15 जनवरी– क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़, एके पाण्डेय ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 स्पोर्ट्स कालेजेज, सोसाइटिज, लखनऊ के अधीन गुरूगोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ/वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर/सैफई स्पोर्ट्स कालेज सैफई, इटावा में कक्षा-6 (सत्र 2022-23) में प्रवेश के लिए दिनांक 24 व 25 जनवरी, 2022 को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में आयोजित होने वाली चयन प्रक्रिया को कोविड एवं उसके वैरिएण्ट ओमिक्रान के दृष्टिगत अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी निर्देश के क्रम में बताया गया कि परीक्षा की अग्रिम तिथि के लिए अभ्यर्थी ेsportscollegelko.in/upsports.go.in/sportscollege वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-15-01-2022—–