• विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित
• बहुत आवश्यक हो तभी जाएं अस्पताल, ई संजीवनी पोर्टल/टेली मेडिसिन का लें सहारा
• ई-संजीवनी एप/पोर्टल/फोन पर मिलेगी चिकित्सकीय सलाह
आजमगढ़, 27 जनवरी 2022
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आई एन तिवारी ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य सेवा जन-जन तक पहुंचाने के लिये निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब जनपदवासियों के लिए ई-संजीवनी पोर्टल/टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ई-संजीवनी पोर्टल/ ई-संजीवनी एप/टेली मेडिसिन की व्यवस्था की गई है। जिससे कोरोना संक्रमण काल में संक्रमित व्यक्ति घर पर रहते हुए चिकित्साधिकारी से ऑनलाइन परामर्श प्राप्त कर अपना उपचार कर सकते हैं।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ आरआर श्रीवास्तव ने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों के कोविड संक्रमण को देखते हुए मरीजों के लोगों के संपर्क में आने और संक्रमण से बचने के लिए उपचार हेतु अस्पताल जाने से बचाव करना है।
उन्होंने मरीजों से अपील किया है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही चिकित्सा परामर्शदाता के सुझाव पर चिकित्सा सुविधा हेतु अस्पताल जाएं। अन्यथा ई संजीवनी ओपीडी/टेली मेडिसिन का सहारा लें। ई-संजीवनी/टेली मेडिसिन ओपीडी का समय प्रातः 9:00 बजे से 4:00 बजे तक है। मरीज उपरोक्त समय में चिकित्साधिकारी से अपना उपचार प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल/टेली मेडिसिन से फोन के जरिये कोई भी व्यक्ति घर बैठे स्वास्थ संबंधी परामर्श प्राप्त कर सकता है और यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है।
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) विपिन पाठक ने बताया कि जनपदवासी अब स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के लिए ई-संजीवनी पोर्टल/टेली मेडिसिन से सेवा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को ई-संजीवनी पोर्टल/टेलीमेडिसिन के जरिए चिकित्सीय सलाह देने के लिए चिकित्सकों की उनकी विशेषज्ञता के अनुसार टीम गठित की गयी है। तथा विशेष परिस्थितियों में हेल्प लाइन नंबर- 1800-180-5145 पर संपर्क करके चिकित्सा सहायता ले सकते हैं।
क्रम संख्या चिकित्सक का नाम विभाग दूरभाष
1 डॉ सतीश चन्द्र कनौजिया जनरल सर्जरी 9005718638
2 डॉ आरआर श्रीवास्तव जनरल मेडिसिन 9336531337
3
डॉ एसके विमल बाल्य रोग 9455910130
4 डॉ जेपी श्रीवास्तव नेत्र विभाग 7388029710
5 डॉ आशुतोष कुमार सिंह नाक,कान गला विभाग 8604090633
6 डॉ पूनम कुमारी चर्म रोग/गुप्त रोग 9335124486
7 डॉ शिवआरती यादव दन्त रोग 9454838494
8 डॉ राकेश कुमार आर्थो सर्जन 8218723335