मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण ज्योति निकेतन स्कूल एटलस टैंक, आजमगढ़ पर दिनांक 23 फरवरी 2022 से दिनांक 02 मार्च 2022 तक होगा

मीडिया सेल

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022

जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय

आजमगढ़

 

प्रेस नोट

 

आजमगढ़ 22 फरवरी– उपायुक्त स्वतः रोजगार/नोडल आफिसर पोस्टल बैलेट मिथिलेश कुमार तिवारी ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में चुनाव ड्यूटी में तैनात समस्त मतदान कार्मिकों को सूचित किया है कि मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण ज्योति निकेतन स्कूल एटलस टैंक, आजमगढ़ पर दिनांक 23 फरवरी 2022 से दिनांक 02 मार्च 2022 तक होगा। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किये जाने की सुविधा प्रदान की जायेगी, जिसके लिए विधान सभावार फैसिलिटेशन सेन्टर (बूथ) बनाया गया है। समस्त मतदान कार्मिक जो डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करना चाहते हैं, वे अपना पूर्ण रूप से भरा हुआ फार्म-12 (विधान सभा का नाम, भाग संख्या, मतदाता क्रमांक अनिवार्य रूप से भरा हो), मतदाता पहचान पत्र या भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमन्य 12 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र तथा मतदान ड्यूटी आदेश के साथ फैसिलिटेशन केन्द्र पर आयेंगे, जिससे उन्हें डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।

 

—–जि0सू0का0-आजमगढ़-22.02.2022——-