आजमगढ़ : छात्र-छात्राओं का मिसिंग फोटों UPMSP की साईट पर अन्तिम तिथि दिनांक 11 मार्च 2022 तक अनिवार्य रूप से अपलोड कराना सुनिश्चित करें – – जिला विद्यालय निरीक्षक

आजमगढ़ 08 मार्च– जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ वीके शर्मा ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा दिये गये निर्देश एवं बोर्ड परीक्षा सन्निकट होनें के क्रम में जिन विद्यालयों नें कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी हेतु UPMSP की साईट पर शिक्षकों का डाटा, छात्रों का दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं कई छात्र-छात्राओं का मिसिंग फोटों अद्यतन अपलोड नहीं किया है, उन विद्यालय के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि अपने विद्यालय के शिक्षकों का डाटा, छात्रों का दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं कई छात्र-छात्राओं का मिसिंग फोटों UPMSP की साईट पर अन्तिम तिथि दिनांक 11 मार्च 2022 तक अनिवार्य रूप से अपलोड कराना सुनिश्चित करें। विलंब अथवा साईट बंद होनें की स्थिति के लिए कृत कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विद्यालय संचालक/ प्रधानाचार्य स्वयं जिम्मेदार होगे।

 

—–जि0सू0का0-आजमगढ़-08.03.2022——-

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot