डॉ. डी.डी. सिंह ने मतदाता जागरूकता संकल्प को किया अमल, दो दिन 8 और 9 मार्च को मरीजों को दिया नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श
आजमगढ़ । यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में मतदाताओं को जागरूकता के साथ ही अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए आजमगढ़ शहर के सिधारी स्थित चाइल्ड केयर क्लिनिक के शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह की पहल काबिले तारीफ रही। उन्होंने अपने संकल्प को अमल में लाते हुए मतदान के अगले दो दिन मंगलवार और बुधवार को वोटिंग करने वाले मतदाताओं के अंगुली पर लगी स्याही देखकर निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा प्रदान की।
बता दें कि आजमगढ़ में 7 मार्च को विधान सभा चुनाव के लिए मतदान हुआ हैं। चाइल्ड केयर क्लिनिक के शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह ने विधान सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने का नायाब तरीका अपनाया। उन्होंने आम मतदाओं से अपील की थी कि वे अपने बहुमुल्य मत का प्रयोग कर सुयोग्य व कर्मठशील प्रत्याशी का चुनाव करें, जो सही मायने में आमजन का प्रतिनिधित्व कर जनपद व प्रदेश का विकास करने में तत्पर हो।
मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंनेे अंगुली पर लगे स्याही का निशान दिखाकर मतदान के अगले दो दिन 8 और 9 मार्च को निःशुल्क चिकित्सकीय सलाह का ऐलान किया था। डॉ. डी.डी. सिंह इसके लिए अपने क्लिनिक के बाहर एक बैनर भी लगाए हुए थे । मतदान करने वाले मरीजों ने दो दिन 8 और 9 मार्च को चाइल्ड केयर क्लिनिक सिधारी पर सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिये। क्लिनिक पर आए मतदान करने वाले सभी मरीजों के लिए नि:शुल्क ओपीडी की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने अंगुली पर लगी स्याही दिखाकर निःशुल्क में डॉ. डी.डी. सिंह से चिकित्सकीय परामर्श लेने के साथ ही अपना इलाज भी कराया।
इस मौके पर डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि इस लोकतंत्र के महोत्सव में वोट देने के बाद बहुत सारे लोग मुफ्त में चिकित्सीय परामर्श लेने के लिए उनके पास आए, जिससे लग रहा है कि जिलाधिकारी महोदय के अभियान में उन्होंने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।