रोशन लाल,बिलरियागंज|
आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना क्षेत्र के आराजी देवारा नैनीजोर गांव में शौचालय निर्माण विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर लाठी डंडे चले जिससे लगभग आधा दर्जन लोग पूरी तरह घायल हो गए इस संबंध में एक पक्ष द्वारा रौनापार थाना पर तहरीर दी गई जिसमें पुलिस व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह सपाटा करा दिया गया किंतु मामला बनने के बजाय और बिगड़ गया और 5 मार्च को जमीनी विवाद में दोनों पक्ष आपस में पुनः भीड़ गया जिसमें कपिल देव का परिवार बुरीतरह घायल होगये और जो न्याय के लिए अभी भी रौनापार थाना का चक्कर काट रहा है।