जीयनपुर : श्री लक्ष्मी नारायणयज्ञ की कलश यात्रा घोड़े हाथियों के साथ धूमधाम से निकली

रोशन लाल, बिलरियागंज|

आजमगढ़ हमारा देश धर्म प्रधान देश है जहाँ सभी धर्मों को आज़ादी है और इस वैज्ञानिक युग में भी आस्था में कमी नही आयी है आज भी लोग धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है यही नजारा आज़मगढ़ जिला के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धनछुला गांव में लोगों को देखने को मिला जहाँ आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ की कलश यात्रा में सभी लोग बहुत हाई श्रद्धा से शामिल हुए जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी यज्ञ के लिए कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकली जिसमें बालिकाए कलश को अपने सर पर रख कर गांव का भ्रमण किया इसके अलावा इस यात्रा में साधु महात्मा के साथ क्षेत्र के सम्मानित लोग भी शामिल हुए कार्यक्रम की शोभा हाथी घोड़े बढ़ा रहे थे जो यात्रा में चल रहे थे सडक के किनार दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी जो जयकारा लगा रहे थे, गगनभेदी जयकारे से पूरा छेत्र गूंजरहा था और भक्ति मय हो गया था