आजमगढ़ : जिलाधिकारी ने की दोनो नगर पालिकाओं ली बैठक

 

         नोबल कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु साफ-सफाई कराये जाने के सम्बन्ध में

आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में नगर पालिका मुबारकपुर एवं आजमगढ़ को नोबल कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु साफ-सफाई कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका आजमगढ़/मुबारकपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए जगह-जगह पर डस्टबिन रखवायें। इसी के साथ ही नगर पालिका क्षेत्रों के महत्वपूर्ण स्थानों पर शाम को सफाई करायें, इसके लिए पहले से ही स्थानों का चिन्हांकन कर लें और सफाई कर्मचारियों की संख्या की बढ़ाकर युद्ध स्तर पर साफ-सफाई करायें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी कहा कि सफाई कर्मचारियों को मास्क व ग्लब्स उपलब्ध करायें तथा सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहित करें कि मास्क व ग्लब्स लागकर ही सफाई करें। यदि किसी सफाई कर्मचारी को सर्दी, जुकाम व बुखार होता है तो उसका ईलाज जिला अस्पताल से करायें। इसी के साथ ही उन्होने कहा कि बड़े होटलों, दुकानों, रेस्टोरेंट के पास जहाॅ लिक्विड/साॅलिड वेस्ट ज्यादा मात्रा में निकल रहा है, उन संबंधित होटलों, दुकानों, रेस्टोरेंटों के मालिकों को प्रोत्साहित करते हुए गन्दगी के डिस्पोजल के लिए डस्टबिन रखवायें। इसके बाद भी यदि वे गन्दगी फैलाते हैं और सफाई व्यवस्था में सहयोग नही करते हैं तो नोटिस जारी करना सुनिश्चित करें।