आजमगढ़ : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |

आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में तहसील बूढ़नपुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर कुल 172 मामले आये, जिसमे से 22 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 150 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। प्राप्त मामलों में राजस्व के 60, पुलिस के 50, विकास के 30 तथा 32 अन्य के मामले शामिल हैं। ककरही के लेखपाल राजेन्द्र राम द्वारा कमिश्नर के आदेश के वावजूद भी 32/38 के मामले में कार्य की शिथिलता/लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार शक्ति सिंह द्वारा लेखपाल राजेन्द्र राम को प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसी के साथ ही अतरैठ के लेखपाल सुरेश लाल श्रीवास्तव को प्रधान प्रेमपति मौर्या द्वारा जमीन की पैमाइस के लिए अनेक समाधान दिवस पर बार-बार शिकायती पत्र देने के बावजूद अनदेखी के कारण उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्र ने कड़ी फटकार लगायी और चेतावनी देते हुए कहा कि मामले का निस्तारण यदि तुरन्त नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।