मीरजापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 13 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया

प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता 13 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया—
महिला परिवार परामर्श केन्द्र, कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांकः 08.05.2022 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 13 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया । ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया ।
परिवार परामर्श केन्द्र/कार्यालय प्रोजेक्ट मिलन में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान म0उ0नि0 शशि तिवारी, म0मु0आ0 शशिबाला यादव, म0आ0 सपना तथा सदस्यगण पार्वती पाण्डेय, डॉ0 कृष्णा सिंह, निर्मला राय आदि उपस्थित रही ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot